Posts

Showing posts from April, 2018

​बेटी कृति को लेकर फिल्‍म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ के लिए आशान्वित हैं खेसारी

 ‘दुल्हिन गंगा पार के’ से सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव को काफी उम्‍मीदें हैं। क्‍योंकि उनकी बेटी कृति इस फिल्‍म से पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आयेंगी, इसलिए वे आशान्वित भी हैं। उनका कहना है कि कृति में काफी प्रतिभाशाली बच्‍ची है और मेरी जान है। उसने इस फिल्‍म में जिस तरीके से काम किया है, उससे मुझे लगता है कि वह आने वाले दिनों बड़ी स्‍टार बनेगी। इसके अलावा कृति मिलनसार और काफी समझदार भी है, तभी सेट पर उसकी सभी से फ्रेंडशिप हो गई थी। खासकर काजल राघवानी से उनकी खूब जमती थी। खेसारीलाल यादव ने ये बातें ‘दुल्हिन गंगा पार के’ के फर्स्‍ट लुक लांच के मौके पर मुंबई में कही। इस दौरान उन्‍होंने फिल्‍म में गेस्‍ट एपीयरेंस में दिखने वाली आम्रपाली दुबे की जमकर तारीफ की और कहा कि आम्रपाली इंडस्‍ट्री की खूबसूरत और टाइलेंटेड अदाकारा में से एक हैं। आज तक मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया था, मगर इस फिल्‍म में मैं एक गाने में उनके साथ आ रहा हूं। उन्‍होंने आज कल यू-ट्यूब पर अपने गानों से आग लगा रखी है। वो इंडस्‍ट्री की ऐसी पहली अदाकारा हैं, जिसकी फैन फॉलोइंग यू-ट्यूब पर इतनी शानदार है। उनके साथ काम करने ...